The Dashavatar of Shri Vishnu (श्री विष्णु)


Lord Shri Vishnu is the preserver god, which means he protects the universe from being destroyed and keeps it going, according to this religion, and he has come to earth in nine forms (called avatars) so far, with one yet to come. His most famous forms are Rama and Krishna. Shri Vishnu's wife is Lakshmi, the Hindu goddess of fortune.



The Dashavatar of  Shri Vishnu (श्री विष्णु) in different yugas are:

1.Matsya (fish) – Satya yuga
2. Kurma (tortoise) – Satya yuga
3.Varaha (boar) – Satya yuga
4.  Narasimha halfhuman, half lion) – Satya yuga
 5.Vamana ( the dwarf brahman) – Treta yuga
6. Parshurama (the warrior) – Treta yuga
7. Rama (the prince) – Treta yuga
8. Krishna (the cowherd) – Dawapara yuga
9. Buddha (the Enlightened One) – Dawapara yuga
10. Kalki (the horserider) is yet to appear – Kali Yuga


The Ten Incarnations of Lord Vishnu
(विष्णु के दस अवतार माने गये हैं जिन्हें दशावतार कहते हैं।)

1.Matsya (fish) 


Matsya is the first of the Dashavatar. It is depicted as a giant fish or as half human torso connected to the rear half of a fish. In this avatar, Vishnu had warned the first man, Vaivasvata Manu, of  great flood which would end the three worlds. He asked Vaivasvata to bring one of every plant and animal species to the shore and on the day of the great flood he safely took all of them to a new world in a boat and saved them.

(In Hindi) ब्रम्हांड की आवधिक विघटन के प्रलय के ठीक पहले जब प्रजापति ब्रह्मा के मुँह से वेदों का ज्ञान निकल गया, तब असुर हयग्रीव ने उस ज्ञान को चुराकर निगल लिया। तब भगवान विष्णु अपने प्राथमिक अवतार मत्स्य के रूप में अवतीर्ण हुए और स्वयं को राजा सत्यव्रत मनु के सामने एक छोटी, लाचार मछली बना लिया।
सुबह सत्यव्रत सूर्यदेव को अर्घ्य दे रहे थे तभी एक मछली नें उनसे कहा कि आप मुझे अपने कमंडल में रख लो। दया और धर्म के अनुसार इस राजा ने मछली को अपने कमंडल में ले लिया और घर की ओर निकले, घर पहुँचते तक वह मत्स्य उस कमंडल के आकार का हो गया, राजा नें इसे एक पात्र पर रखा परंतु कुछ समय बाद वह मत्स्य उस पात्र के आकार की हो गई। अंत में राजा नें उसे समुद्र में डाला तो उसने पूरे समुद्र को ढँक लिया। उस सुनहरी-रंग मछली ने अपने दिव्य पहचान उजागर की और अपने भक्त को यह सूचित किया कि उस दिवस के ठीक सातवें दिन प्रलय आएगा तत्पश्चात् विश्व का नया श्रृजन होगा वे सत्यव्रत को सभी जड़ी-भूति, बीज और पशुओं, सप्त ऋषि आदि को इकट्ठा करके प्रभु द्वारा भेजे गए नाव में संचित करने को कहा।
फिर यह अति-विशाल मछली हयग्रीव को मारकर वेदो को गुमनाम होने से बचाया और उसे ब्रह्मा को दे दिया। जब ब्रह्मा अपने नींद से उठे जो परलय के अन्त में था, इसे ब्रम्ह की रात पुकारा जाता हैं, जो गणना के आधार पर 4 320 000 000 सालो तक चलता है। जब ज्वार ब्रम्हांड को भस्म करने लगा तब एक विशाल नाव आया, जिस पर सभी चढ़े। मत्स्य भगवान ने उसे सर्पराज वासुकि को डोर बनाकर बाँध लिया और सुमेरु पर्वत की ओर प्रस्थान किया।
रास्ते में भगवान मत्स्य नारायण ने मनु (सत्यव्रत) को मत्स्य पुराण  सुनाया और इस तरह प्रभु ने सबकी प्रलय से रक्षा की, तथा पौधों तथा जीवों की नस्लों को बचाया और मत्स्य पुराण की विद्या को नवयुग में प्रसारित किया।
2. Kurma (tortoise)

Depicted as a giant tortoise or a mixed form of human and tortoise, the Kurma avatar of Vishnu, took form during the great Deva-Asura (God-Demon) war. In order to obtain Amrit– the nectar of immortality, the gods and demons started Samundra Manthan– churning the Ocean of milk. During the churning, mount Mandara started to sink. Vishnu appeared in the form of a giant tortoise and took the weight of the mountain on his back. Eventually, he also delivered justice by disguising himself as Mohini and taking the nectar from the demons and giving it to the Gods who obeyed his commands.

(in Hindi) कूर्म अवतार को 'कच्छप अवतार' (कछुआ के रूप में अवतार) भी कहते हैं। कूर्म के अवतार में भगवान विष्णु ने क्षीरसागर के समुद्रमंथन के समय मंदार पर्वत को अपने कवच पर संभाला था।   इंद्र के शौर्य को देख ऋषि दुर्वासा नें उन्हें पारिजात पुष्प की माला भेंट की परंतु इंद्र नें इसे ग्रहण न करते हुए ऐरावत को पहना दिया और ऐरावत नें उसे भूमि पर फेंक दिया, दुर्वासा ने इससे क्रोधित होकर देवताओं को श्राप दे दिया, इनके देवताओं पर अभिशाप के कारण, देवताओं ने अपनी शक्ति खो दी। इससे अत्यंत निराश होकर वे ब्रह्मा के पास मार्गदर्शन के लिए पहुँचे। उन्होंने देवताओं को भगवान विष्णु से संपर्क करने को कहा। विष्णु ने उन्हें यह सलाह दी कि वे क्षीर समुद्र का मंथन करें जिससे अमृत मिलेगी। इस अमृत को पीने से देवों की शक्ती वापस आ जाएगी अौर वे सदा के लिए अमर हो जाएँगे। इस विशाल कार्य को मन्दर पर्वत और वासुकी(साँप के राजा) के सहारे से ही किया जा सकता था, जहाँ पर्वत को मथिनी का डंडा और वासुकी को रस्सी के समान उपयोग किया गया। इस कार्य के लिए असुरों का भी सहारा अवश्यक था और इसके कारण सभी देवता आतंकित हो गए। लेकिन विष्णु ने उनको समझाया और असुर देवों के पूछ्ने पर उनकी मदद करने के लिए तैयार हो गए, अमृत के लालच में।

3.Varaha (boar)

When the demon, Hiranyaksha dragged the earth to the bottom of the ocean in the form of pralaya– destruction that takes place after the end of each age, Vishnu took the form of a boar and appeared to save her. Varaha, the boar avatar of Vishnu emerged victorious in a 1000-year-long fight with Hiranyaksha. Later, he went deep down to the ocean and using his tusks raised mother earth back to the surface. He is usually depicted as a full boar or a human with a boar head.

(In Hindi) - पुरातन समय में दैत्य हिरण्याक्ष ने जब पृथ्वी को ले जाकर समुद्र में छिपा दिया तब ब्रह्मा की नाक से भगवान विष्णु वराह रूप में प्रकट हुए। भगवान विष्णु के इस रूप को देखकर सभी देवताओं व ऋषि-मुनियों ने उनकी स्तुति की। सबके आग्रह पर भगवान वराह ने पृथ्वी को ढूंढना प्रारंभ किया। अपनी थूथनी की सहायता से उन्होंने पृथ्वी का पता लगा लिया और समुद्र के अंदर जाकर अपने दांतों पर रखकर वे पृथ्वी को बाहर ले आए।
जब हिरण्याक्ष दैत्य ने यह देखा तो उसने भगवान विष्णु के वराह रूप को युद्ध के लिए ललकारा। दोनों में भीषण युद्ध हुआ। अंत में भगवान वराह ने हिरण्याक्ष का वध कर दिया। इसके बाद भगवान वराह ने अपने खुरों से जल को स्तंभित कर उस पर पृथ्वी को स्थापित कर दिया।

4.  Narasimha (halfhuman, half lion)

Hiraṇyakashipu wanted to take revenge of his elder brother Hiranyaksha’s death. After severe penance, Brahma appeared before him. He asked Brahma, “Let not death come to me either by man or beast, by day or by night, with a weapon either living or inanimate, indoors or outdoors, on earth or in the sky.” Brahma granted his wish and soon Hiraṇyakashipu started creating havoc in heaven and on earth. One day, he decided to kill Prahlada, his own son and the greatest devotee of Vishnu. To protect his devotee, Vishnu took the form of Narasimha– A human with the head and claws of a lion. Narasimha outwitted the boon and killed Hiraṇyakashipu at dusk, under the arch of the doorway, with his claws, while he lay of his thighs.

(In Hindi) धर्म ग्रंथों के अनुसार दैत्यों का राजा हिरण्यकशिपु स्वयं को भगवान से भी अधिक बलवान मानता था। उसे मनुष्य, देवता, पक्षी, पशु, न दिन में, न रात में, न धरती पर, न आकाश में, न अस्त्र से, न शस्त्र से मरने का वरदान प्राप्त था। उसके राज में जो भी भगवान विष्णु की पूजा करता था उसको दंड दिया जाता था। उसके पुत्र का नाम प्रह्लाद था। प्रह्लाद बचपन से ही भगवान विष्णु का परम भक्त था। यह बात जब हिरण्यकशिपु का पता चली तो वह बहुत क्रोधित हुआ और प्रह्लाद को समझाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी जब प्रह्लाद नहीं माना तो हिरण्यकशिपु ने उसे मृत्युदंड दे दिया।
हर बार भगवान विष्णु के चमत्कार से वह बच गया। हिरण्यकशिपु की बहन होलिका, जिसे अग्नि से न जलने का वरदान प्राप्त था, वह प्रह्लाद को लेकर धधकती हुई अग्नि में बैठ गई। तब भी भगवान विष्णु की कृपा से प्रह्लाद बच गया और होलिका जल गई। जब हिरण्यकशिपु स्वयं प्रह्लाद को मारने ही वाला था तब भगवान विष्णु नृसिंह का अवतार लेकर खंबे से प्रकट हुए और उन्होंने अपने नाखूनों से हिरण्यकशिपु का वध कर दिया।

5.Vamana ( the dwarf brahman)

Bali, Prahlad’s grandson, had taken over the position of Indra, the god of heaven, by performing a sacrifice. The mother of the gods called upon Vishnu for help. In order to help her, Vishnu appeared in the form of Vamana, a dwarf Brahman. Bali welcomed Vamana and promised to give him whatever he wanted. Vamana asked for three paces of land measured by his stride. Bali agreed and didn’t retract even after being warned and cursed by his guru. Vamana turned into a giant and covered the earth with his first stride and heaven with the second. He cursed Bali as he covered all that was Bali’s in two strides and there was nothing left to take in the third stride. Bali asked Vamana to step over him and cover the third stride. Pleased with this righteous virtue, Vamana made Bali the king of Patala, the netherworld.

(In Hindi) सत्ययुग में प्रह्लाद के पौत्र दैत्यराज बलि ने स्वर्गलोक पर अधिकार कर लिया। सभी देवता इस विपत्ति से बचने के लिए भगवान विष्णु के पास गए। तब भगवान विष्णु ने कहा कि मैं स्वयं देवमाता अदिति के गर्भ से उत्पन्न होकर तुम्हें स्वर्ग का राज्य दिलाऊंगा। कुछ समय पश्चात भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया।
एक बार जब बलि महान यज्ञ कर रहा था तब भगवान वामन बलि की यज्ञशाला में गए और राजा बलि से तीन पग धरती दान में मांगी। राजा बलि के गुरु शुक्राचार्य भगवान की लीला समझ गए और उन्होंने बलि को दान देने से मना कर दिया। लेकिन बलि ने फिर भी भगवान वामन को तीन पग धरती दान देने का संकल्प ले लिया। भगवान वामन ने विशाल रूप धारण कर एक पग में धरती और दूसरे पग में स्वर्ग लोक नाप लिया। जब तीसरा पग रखने के लिए कोई स्थान नहीं बचा तो बलि ने भगवान वामन को अपने सिर पर पग रखने को कहा। बलि के सिर पर पग रखने से वह सुतललोक पहुंच गया। बलि की दानवीरता देखकर भगवान ने उसे सुतललोक का स्वामी भी बना दिया। इस तरह भगवान वामन ने देवताओं की सहायता कर उन्हें स्वर्ग पुन: लौटाया।

6. Parshurama (the warrior)


King Kartavirya Arjuna once visited saint Jamadagni, father of Parashurama– the warrior avatar of Vishnu, at his ashram. The saint fed the king and his army with the help of his cow Kamadhenu. The king was pleased by the cow’s yield and took the cow to his palace, against the saint’s will. When Parashurama got to know about this, he destroyed the king’s army and killed the king. To avenge their father’s death, the sons of the king killed Jamadagni, Parashurama’s father. Parashurama vowed to kill the Kshatriya race twenty-one times, as his mother had beaten her breast those many times in vain. Parashurama kept his vow and filled 5 lakes with their blood. He is considered to be one of the seven immortals mentioned in the scriptures.

(In Hindi) प्राचीन समय में महिष्मती नगरी पर शक्तिशाली हैययवंशी क्षत्रिय कार्तवीर्य अर्जुन(सहस्त्रबाहु) का शासन था। वह बहुत अभिमानी था और अत्याचारी भी। एक बार अग्निदेव ने उससे भोजन कराने का आग्रह किया। तब सहस्त्रबाहु ने घमंड में आकर कहा कि आप जहां से चाहें, भोजन प्राप्त कर सकते हैं, सभी ओर मेरा ही राज है। तब अग्निदेव ने वनों को जलाना शुरु किया। एक वन में ऋषि आपव तपस्या कर रहे थे। अग्नि ने उनके आश्रम को भी जला डाला। इससे क्रोधित होकर ऋषि ने सहस्त्रबाहु को श्राप दिया कि भगवान विष्णु, परशुराम के रूप में जन्म लेंगे और न सिर्फ सहस्त्रबाहु का नहीं बल्कि समस्त क्षत्रियों का सर्वनाश करेंगे। इस प्रकार भगवान विष्णु ने भार्गव कुल में महर्षि जमदग्रि के पांचवें पुत्र के रूप में जन्म लिया।

7. Shri Rama (the prince)

Pictured as the ideal man and the perfect human, Rama’s story in the form of Ramayana is known to many. To keep his father’s honour, Prince Rama gave up his throne and served fourteen years of exile in the forest along with his wife, Sita, and younger brother, Lakshman. Ravana, the king of Lanka, abducted Sita. As the legend goes, Rama along with this army of Vanaras killed the demon Ravana and saved Sita.

(In Hindi) त्रेतायुग में राक्षसराज रावण का बहुत आतंक था। उससे देवता भी डरते थे। उसके वध के लिए भगवान विष्णु ने राजा दशरथ के यहां माता कौशल्या के गर्भ से पुत्र रूप में जन्म लिया। इस अवतार में भगवान विष्णु ने अनेक राक्षसों का वध किया और मर्यादा का पालन करते हुए अपना जीवन यापन किया।
पिता के कहने पर वनवास गए। वनवास भोगते समय राक्षसराज रावण उनकी पत्नी सीता का हरण कर ले गया। सीता की खोज में भगवान लंका पहुंचे, वहां भगवान श्रीराम और रावण का घोर युद्ध जिसमें रावण मारा गया। इस प्रकार भगवान विष्णु ने राम अवतार लेकर देवताओं को भय मुक्त किया।


8. Shri Krishna (the cowherd)

Vishnu incarnated (Avtaar) as Krishna, a cowherd, to destroy his uncle and demon king, Kamsa. He also played an essential role in the battle of Kurukshetra between the cousin clans Pandavas and Kauravas for the throne of Hastinapura. Through the battle of Kurukshetra, Krishna laid some of the philosophies as guidelines for life. These guidelines are still recited in the Bhagavad Gita, the Divine Song.

(In Hindi)    श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार और हिन्दू धर्म के ईश्वर माने जाते हैं। कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता हैं। कृष्ण निष्काम कर्मयोगी, एक आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से सुसज्ज महान पुरुष थे। उनका जन्म द्वापरयुग में हुआ था। उनको इस युग के सर्वश्रेष्ठ पुरुष युगपुरुष या युगावतार का स्थान दिया गया है। श्रीकृष्ण भगवान का जन्म कारागार में हुआ था। इनके पिता का नाम वसुदेव और माता का नाम देवकी था। भगवान श्रीकृष्ण ने इस अवतार में अनेक चमत्कार किए और दुष्टों का सर्वनाश किया।
कंस का वध भी भगवान श्रीकृष्ण ने ही किया। महाभारत के युद्ध में अर्जुन के सारथि बने और दुनिया को गीता का ज्ञान दिया। धर्मराज युधिष्ठिर को राजा बना कर धर्म की स्थापना की। भगवान विष्णु का ये अवतार सभी अवतारों में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।

9. Buddha (the Enlightened One)

Born as Prince Siddhartha, Buddha became renowned to the world when he became a monk and attained enlightenment. Sacrificing the luxuries of princely life, detaching himself from worldly pleasures and practising deep meditation, he spread the message of peace. Vishnu came to earth in this form to make humans see the importance of self-realization and liberation.

(In Hindi)धर्म ग्रंथों के अनुसार बौद्धधर्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध भी भगवान विष्णु के ही अवतार थे परंतु पुराणों में वर्णित भगवान बुद्धदेव का जन्म गया के समीप कीकट में हुआ बताया गया है और उनके पिता का नाम अजन बताया गया है। यह प्रसंग पुराण वर्णित बुद्धावतार का ही है।एक समय दैत्यों की शक्ति बहुत बढ़ गई। देवता भी उनके भय से भागने लगे। राज्य की कामना से दैत्यों ने देवराज इन्द्र से पूछा कि हमारा साम्राज्य स्थिर रहे, इसका उपाय क्या है। तब इन्द्र ने शुद्ध भाव से बताया कि सुस्थिर शासन के लिए यज्ञ एवं वेदविहित आचरण आवश्यक है। तब दैत्य वैदिक आचरण एवं महायज्ञ करने लगे, जिससे उनकी शक्ति और बढऩे लगी। तब सभी देवता भगवान विष्णु के पास गए। तब भगवान विष्णु ने देवताओं के हित के लिए बुद्ध का रूप धारण किया। उनके हाथ में मार्जनी थी और वे मार्ग को बुहारते हुए चलते थे।
इस प्रकार भगवान बुद्ध दैत्यों के पास पहुंचे और उन्हें उपदेश दिया कि यज्ञ करना पाप है। यज्ञ से जीव हिंसा होती है। यज्ञ की अग्नि से कितने ही प्राणी भस्म हो जाते हैं। भगवान बुद्ध के उपदेश से दैत्य प्रभावित हुए। उन्होंने यज्ञ व वैदिक आचरण करना छोड़ दिया। इसके कारण उनकी शक्ति कम हो गई और देवताओं ने उन पर हमला कर अपना राज्य पुन: प्राप्त कर लिया।

10. Kalki (the horserider)

Puranas predict the tenth form of Vishnu to be Kalki, the destroyer of darkness. He shall appear at the end of Kali yuga, the current era. Riding a white horse with a blazing sword in hand, he will announce the dawn of Satya yuga.

(In Hindi) धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु कलयुग में कल्कि रूप में अवतार लेंगे। कल्कि अवतार कलियुग व सतयुग के संधिकाल में होगा। यह अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा। पुराणों के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के शंभल नामक स्थान पर विष्णुयशा नामक तपस्वी ब्राह्मण के घर भगवान कल्कि पुत्र रूप में जन्म लेंगे। कल्कि देवदत्त नामक घोड़े पर सवार होकर संसार से पापियों का विनाश करेंगे और धर्म की पुन:स्थापना करेंगे, तभी सतयुग का प्रारंभ होगा।


By:-  1.Raghuwinder Singh
2. Suresh


Others blog:-

Shri Ram family tree (Vansh)


Parlaya- The great flood



Comments